Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पीएम किसान निधि की 19वीं किस्त 24 फरवरी को होगी जारी, जानें कितना किसानों को मिलेगा इसका लाभ

Varta24 Desk
21 Feb 2025 11:29 PM IST
पीएम किसान निधि की 19वीं किस्त 24 फरवरी को होगी जारी, जानें कितना किसानों को मिलेगा इसका लाभ
x
The 19th installment of PM Kisan Nidhi will be released on 24th February, know how much benefit farmers will get from it.

नई दिल्ली। देश के 9.8 करोड़ किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों को 19वीं किस्त जारी करेंगे। वहीं करीब 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे, जो किसानों के खाते में सीधे क्रेडिट हो जाएंगे। हर लाभार्थी किसान को हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में 6,000 रुपये का सालाना लाभ दिया जाता है।

लाभार्थियों की संख्या 9.6 करोड़ से बढ़ी

बता दें इस बारे में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में एक समारोह में पीएम-किसान की 19वीं किस्त जारी करेंगे। यह राशि पात्र किसानों के बैंक खातों में सीधे जमा की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चौहान ने कहा कि 18वीं किस्त में लाभार्थियों की संख्या 9.6 करोड़ से बढ़ गई है।

उन्होंने आगे बताया कि सरकार उत्पादन बढ़ाने, इनपुट लागत कम करने, किसानों की उपज से उनकी आय बढ़ाने और प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हालांकि उन्होंने कहा कि लगभग 2.5 करोड़ किसानों के शारीरिक और आभासी रूप से भाग लेने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और राज्य से संबंधित केंद्रीय मंत्री भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे जबकि इस दौरान प्रधानमंत्री बरौनी में स्थापित की जा रही डेयरी प्रसंस्करण इकाई और गोकुल मिशन के तहत उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वे राज्य में कुछ रेल परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

Next Story