Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

इंदौर से जबलपुर जा रही ओवरनाइट एक्सप्रेस 20 किमी की रफ्तार में पटरी से उतरी, जानें फिर क्या हुआ

Neelu Keshari
7 Sep 2024 5:29 AM GMT
इंदौर से जबलपुर जा रही ओवरनाइट एक्सप्रेस 20 किमी की रफ्तार में पटरी से उतरी, जानें फिर क्या हुआ
x

जबलपुर, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे शनिवार सुबह प्लेटफार्म पर पहुंचने से पहले पटरी से उतर गए। हादसे के समय ट्रेन की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटे थी। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ट्रेन के पटरी से उतरने का अभी तक स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है।

पश्चिम मध्य रेलवे CPRO हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस जो इंदौर से आ रही थी और जबलपुर जा रही थी, जब डेड स्टॉप स्पीड पर थी तब उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। किसी भी यात्री को हानि नहीं हुई है। सभी सुरक्षित हैं और अपने घरों के लिए रवाना भी हो चुके हैं। यह घटना सुबह लगभग 5.50 बजे घटी है जब ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंच रही थी। स्टेशन से लगभग 150 मीटर की दूरी पर यह हादसा हुआ।

Next Story