Begin typing your search above and press return to search.
टेक्नोलॉजी

कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung ने Galaxy S24 सीरीज को लॉन्च किया

Kanishka Chaturvedi
19 Jan 2024 10:31 AM GMT
कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung ने  Galaxy S24 सीरीज को लॉन्च किया
x

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung ने इस सप्ताह की शुरुआत में Galaxy S24 सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज में Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra शामिल हैं। कंपनी ने घोषणा की है कि नई सीरीज के स्मार्टफोन्स की उसकी उत्तर प्रदेश में नोएडा की फैक्टरी में मैन्युफैक्टरिंग की जाएगी। इन स्मार्टफोन्स की देश में बिक्री के साथ एक्सपोर्ट भी होगा। दुनिया भर में लोकप्रिय iPhone की भी देश में मैन्युफैक्चरिंग होती है।

सैमसंग की भारत में यूनिट के प्रेसिडेंट और CEO, J B Park ने अमेरिका में आयोजित Galaxy Unpacked इवेंट में बताया था कि Galaxy S24 सीरीज की भारत में मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी। कंपनी की नोएडा की फैक्टरी से देश की डिमांड का बड़ा हिस्सा पूरा किया जाता है। पिछले वर्ष लॉन्च की गई Galaxy S23 सीरीज की भी इस फैक्टरी में मैन्युफैक्चरिंग हुई थी। अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी Google भी जल्द ही अपने फ्लैगशिप Pixel 8 स्मार्टफोन्स की देश में मैन्युफैक्चरिंग की तैयारी कर रही है। सैमसंग की नई सीरीज का देश में शुरुआती प्राइस 79,999 रुपये है।

इस सीरीज का सबसे महंगा मॉडल Samsung Galaxy S24 Ultra है। इसका प्राइस 12 GB रैम +256 GB वेरिएंट के लिए 1,29,999 रुपये है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के 12 GB + 512 GB और 12 GB+ 1TB वेरिएंट्स पेश किए हैं। इनके प्राइस क्रमश: 1,39,999 रुपये और 1,59,999 रुपये हैं। इस सीरीज के Galaxy S24 के 8 GB रैम +256 GB स्टोरेज और 8 GB रैम +512 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट्स के प्राइसेज क्रमशः 79,999 रुपये 89,999 रुपये हैं। इसके अलावा Galaxy S24+ का 12 GB रैम + 256 GB वेरिएंट 99,999 रुपये और 12 GB रैम + 512 GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 1,09,999 में उपलब्ध है।

कंपनी ने बताया है कि इन स्मार्टफोन्स में Galaxy AI फीचर का सपोर्ट अगले वर्ष के अंत तक दिया जाएगा। थर्ड पार्टीज से मिलने वाले AI फीचर्स पर अलग शर्तें लागू हो सकती हैं। हालांकि, यह पता नहीं चला है कि यूजर्स को इस फीचर के लिए कितनी कॉस्ट देनी होगी। इस फीचर के जरिए यूजर्स को रियल टाइम कॉल जैसी सुविधाएं मिलेंगी। हाल ही में अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple ने सैमसंग को पीछे छोड़कर सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी बनने की उपलब्धि हासिल की है।

Kanishka Chaturvedi

Kanishka Chaturvedi

    Next Story