
Prayagraj News: सीजीएल 2022 में 36001 पदों पर होगी भर्ती

Prayagraj News: कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा में 36001 पदों पर भर्ती की जाएगी। आयोग ने बृहस्पतिवार को पदों की संख्या जारी कर दी। परीक्षा का अंतिम परिणाम इसी माह जारी हो जाएगा। आयोग ने सीजीएल की भर्ती आठ महीने में पूरी करके नया रिकॉर्ड बनाया है। इस बार सबसे अधिक पद का भी रिकार्ड बनेगा।
एसएससी की सीजीएल 2022 परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी होने वाला है। मुख्य परीक्षा में भाग ले चुके अभ्यर्थियों से पांच मई तक विकल्प लिया जा चुका है। इस बार इन अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन एसएससी नहीं करेगा। पद के सापेक्ष अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा। अभिलेखों का सत्यापन नियुक्ति देने वाला विभाग करेगा।सीजीएल-22 परीक्षा 17 सितंबर 2022 से शुरू हुई थी।
उस समय पदों की संख्या 37409 घोषित हुई थी। अप्रैल में संशोधित कर 36012 घोषित किया गया। अब फिर संशोधित करते हुए अंतिम सूची अब 36001 घोषित कर दी गई। इसमें देश भर से 31 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। रिक्त पदों में ओबीसी के लिए 8336, ईडब्लूएस के लिए 3798, एससी के लिए 5571, एसटी के लिए 2888 पद आरक्षित हैं। 15408 पद अनारक्षित हैं।
एसआई भर्ती परीक्षा में उत्तर कुंजी जारी
कर्मचारी चयन आयोग ने बृहस्पतिवार को सीएपीएफ (सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स) और दिल्ली पुलिस में एसआई भर्ती 2022 की द्वितीय परीक्षा की संभावित उत्तर कुंजी जारी कर दी है। एसएससी की वेबसाइट पर इसे देखा जा सकता है। प्रश्न या उत्तर पर आपत्ति के लिए अभ्यर्थी 100 रुपये शुल्क जमा कर 13 मई तक आपत्ति दाखिल कर सकते हैं।
Trinath Mishra
Trinath Mishra is a senior journalist from Meerut and he has more than 11 years of Print and Digital Media Experience.