अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा सुपर-8 से पहले प्लेइंग-11 में नहीं करेंगे कोई बदलाव!
नई दिल्ली। टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करती नजर आ रही है। भारत को अब सुपर-8 में अपना पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है फिर 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरना है। भारत का सुपर-8 में आखिरी मैच 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। सुपर-8 में चार-चार टीमों के दो ग्रुप बनाए गए हैं। कम से कम तीन में से दो मैच जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाएगी। हर ग्रुप से दो टीमें अगले दौर में पहुंचेंगी।
रोहित शर्मा सुपर-8 से पहले अपने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव करना नहीं चाहेंगे। इस वक्त ऋषभ पंत शानदार फॉर्म में चल रहे हैं लेकिन विराट कोहली अपने फॉर्म में नहीं चल पा रहे हैं। वो अब तक एक भी मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। बैटिंग कोच विक्रम राठोड़ का कहना है कि नेट्स में विराट पूरी तरह से फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उनके बल्ले से रन नहीं आना फिलहाल कोई चिंता की बात नहीं है। अब तक किसी भी मैच में भारत बड़ा स्कोर नहीं बना पाई है। टीम इंडिया के सभी प्लेयर्स को अब वेस्टइंडीज की पिचों को ध्यान में रखते हुए पहले बैटिंग के दौरान बड़े लक्ष्य को सेट करने की योजना बनानी होगी।