'प्लेयर ऑफ द मैच' बुमराह ने लिया वकार-वसीम और जहीर का नाम, रिकॉर्ड्स को लेकर कही यह बात
भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 106 रन से हरा दिया। भारतीय टीम ने 399 रन का लक्ष्य रखा था, जवाब में इंग्लिश टीम 292 रन ही बना सकी। जसप्रीत बुमराह ने कहर बरपाते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी में तीन विकेट लिए। इससे पहले उन्होंने पहली पारी में छह विकेट लिए थे। कुल नौ विकेट के साथ वह इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने। मुकाबले के बाद बुमराह ने कहा कि वह आंकड़ों पर ध्यान नहीं देते। साथ ही उन्होंने अपने बयान में पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम, वकार यूनुस और भारत के पूर्व गेंदबाज जहीर खान का नाम लिया।
मैच के बाद क्या बोले बुमराह?
मैच के बाद बुमराह ने कहा- मैं आंकड़ों पर ध्यान नहीं देता। एक युवा के रूप में मैंने यह सब किया किया था और इसने मुझे उत्साहित किया था, लेकिन अब यह एक अतिरिक्त बोझ है। एक युवा खिलाड़ी के रूप में यॉर्कर पहली गेंद है जिसे मैंने सीखा है। मैंने कई खेल के दिग्गजों को यॉर्कर का इस्तेमाल करते देखा था। चाहे वह वकार, वसीम और यहां तक कि जहीर खान भी हों।
'बदलाव के दौर से गुजर रहे'
बुमराह ने कहा- हम बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं इसलिए मुझे लगता है कि यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उनकी (नए खिलाड़ियों की) हर संभव मदद कर सकूं। हम कुछ चीजों पर चर्चा करते हैं। मैं लंबे समय से उनके (रोहित) साथ खेल रहा हूं। एंडरसन के साथ मैच में अपनी प्रतिस्पर्धा पर बुमराह ने कहा- ऐसा कुछ नहीं है। एक क्रिकेटर होने से पहले मैं तेज गेंदबाजी का फैन हूं। यदि कोई अच्छा कर रहा है, तो उन्हें बधाई मिलनी चाहिए। मैं स्थिति और विकेट को देखता हूं और सोचता हूं कि मेरे पास क्या विकल्प हैं। मुझे सिर्फ एक चीज नहीं करते रहना है।
मैच में क्या हुआ?
विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट की बात करें तो भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी में 396 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 253 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत को पहली पारी में 143 रनों की बढ़त मिली। टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में गिल के शतक के दम पर 255 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा। फिर इंग्लिश टीम को 292 पर समेट कर भारत ने मैच अपने नाम किया। भारत की ओर से बल्लेबाजी में यशस्वी और शुभमन के बाद गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन का भी कमाल देखने को मिला।