Begin typing your search above and press return to search.
खेल

IPL Latest Hindi News: यशस्वी ने मैदान पर कदम रखते ही मचाया तहलका

Trinath Mishra
12 May 2023 6:19 AM GMT
IPL Latest Hindi News: यशस्वी ने मैदान पर कदम रखते ही मचाया तहलका
x


IPL Latest Hindi News: ईडन गार्डन्स मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मैदान पर कदम रखते ही बल्ले से तहलका मचा दिया है। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी जड़ दी है। महज 13 गेंदों का सामना करते हुए यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया है।

उनकी तूफानी पारी देख हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है। यशस्वी ने मैदान पर चौके और छक्कों की बौछार लगाकर अपनी अटैकिंग रणनीति का नजारा पेश कर केकेआर टीम की क्लास लगा दी है।

Yashasvi Jaiswal ने जड़ा IPL इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक

कहते है न की अगर किसी में जुनून हो तो सफलता उसके खुद ब खुद राह निकल ही जाती है। कभी सड़कों पर गोल गप्पे बेचने वाले यशस्वी जायसवाल की जिंदगी में ये दिन भी आएगा ये शायद उन्हें खुद भी नहीं पता होगा। आईपीएल 2023 में बल्ले से कोहराम मचाने वाले यशस्वी जायसवाल ने ईडन गार्डन्स मैदान पर आईपीएल इतिहास रच दिया है।

महज 13 गेंदों का सामना करते हुए यशस्वी जायसवाल ने सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। इस दौरान स्ट्राइक रेट 250 के प्लस रहा। बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने के मामले में केएल राहुल और पैट कमिंस को पीछे छोड़ दिया है। केएल राहुल ने साल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 गेंदों में ये कारनामा किया था। इसके अलावा पैट कमिंस ने भी केकेआर की तरफ से मुंबई इंडियंस के खिलाफ साल 2022 में ये उपलब्धि हासिल की।

IPL में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज

13 गेंदों - यशस्वी जायसवाल * (RR) बनाम (KKR), कोलकाता, 2023

14 गेंदों - केएल राहुल (PBKS) बनाम (DC) मोहाली, 2018

14 गेंदों - पैट कमिंस (KKR) बनाम (MI), पुणे, 2022

Trinath Mishra

Trinath Mishra

Trinath Mishra is a senior journalist from Meerut and he has more than 11 years of Print and Digital Media Experience.

Next Story