Begin typing your search above and press return to search.
खेल

टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में अमेरिका ने रच डाला इतिहास, बनाया ये रिकॉर्ड

Neeraj Jha
2 Jun 2024 7:27 AM GMT
टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में अमेरिका ने रच डाला इतिहास, बनाया ये रिकॉर्ड
x


नई दिल्ली। अमेरिकी टीम की जीत के हीरो आरोन जोन्स रहे जिन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करके कनाडा के होश उड़ा दिए। वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला यूएसए और कनाडा के बीच खेला गया था। जिसमें मेजबान टीम ने सात विकेट से जीत हासिल की। रविवार को डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम मुकाबले में यूएसए को जीत के लिए 195 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने 17.4 ओवर में तीन विकेट पर 197 रन बनाकर हासिल कर लिया।

जोन्स ने सिर्फ 40 गेंद पर नाबाद 94 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 10 छक्के शामिल थे। जोन्स और एंड्रीज गौस के बीच तीसरे विकेट के लिए 131 रनों की पार्टनरशिप हुई। यह अमेरिका के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही। गौस ने 7 चौके और तीन चौके की मदद से 46 गेंदों पर 65 रन बनाए। यूएसए ने शुरुआती 8 ओवर्स में दो विकेट पर 48 रन बनाए, लेकिन आखिरी के 149 रन उसने 9.4 ओवर में ही बना डाले।

आरोन जोन्स ऐसे दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होने किसी टी20 वर्ल्ड कप मैच में 10 या उससे ज्यादा छक्के लगाए। जोन्स से पहले क्रिस गेल ही ऐसा कर पाए थे। अमेरिका ने टी20 इंटरनेशनल में पहली बार 190 रनों से ज्यादा का टारगेट चेज किया है। देखा जाए तो टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का ये तीसरा सबसे सफलतम रनचेज रहा।

Next Story