Begin typing your search above and press return to search.
धर्म

पिरान कलियर पहुंच रहे पाकिस्तानी जायरीन, उत्तराखंड सरकार भेंट करेगी भगवत गीता और गंगाजल

Harish Thapliyal
25 Sept 2023 6:15 PM IST
पिरान कलियर पहुंच रहे पाकिस्तानी जायरीन, उत्तराखंड सरकार भेंट करेगी भगवत गीता और गंगाजल
x

देहरादून । उत्तराखंड के पिरान कलियर शरीफ में हजरत साबिर मखदूम शाह का 755 वां उर्स शुरू हो गया है इसमें शिरकत करने वाले हर साल यहां लाखों की तादाद में जायरीन आते है। इनमें बांग्लादेश, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका जैसे देशों के जायरीन शामिल हैं।



पाकिस्तान व अन्य देशों से आने वाली जायरीनों को को गंगाजल और गीता भेंट की जाएगी। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष चेयरमैन शादाब शम्स ने बताया कि पाकिस्तान से सोमवार को 110 जायरीन रुड़की पहुंच रहे हैं। भाईचारे के संदेश के लिए उन्हें गीता और गंगाजल भेंट किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इससे दोनों देशों में शांति का पैगाम देना है। दोनों देश के लोग एक दूसरे के धर्म का सम्मान करें। ऐसे में वक्फ बोर्ड की तरफ से पाकिस्तान से आने वाले शायरीनों को गीता और गंगाजल भेंट किया जाएगा। 5 दिन तक चलने वाले इस मेले में देश-विदेश के जरीन आते हैं। फिर शादाब शम्स का कहना है कि केंद्र सरकार हर बात का मुंहतोड़ जवाब भी देना जानती है।

उन्होंने कहा हम सभी वसुधैव कुटुम्बकम की परंपरा को मानने वाले लोग हैं, हम चाहते हैं कि सारी दुनिया एक हो और इसी को लेकर हम लोगों ने यह फैसला लिया है। इस बार पाकिस्तान से आने वाले तमाम पाकिस्तानी जायरीनों को उर्स के मौके पर गंगाजल और गीता दी जाएगी।

उत्तराखंड में पांचवें धाम के नाम से मशहूर साबिर मखदूम शाह की दरगाह हरिद्वार जिले के कलियर में मौजूद है।यह दरगाह 755 साल से भी अधिक पुरानी है. दरगाह की प्रसिद्धि सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में है। बताया जाता है कि हर साल पाकिस्तान से भी सैकड़ों लोग इस दरगाह पर उर्स के मौके पर अपनी आस्था के कारण यहां पहुंचते हैं। अब तक 110 लोगों ने यहां आने के लिए पंजीकरण कराया है।

Next Story