Begin typing your search above and press return to search.
धर्म

Premanand Maharaj Katha: कभी भी डरो मत...प्रेमानंद महाराज की ये बात बांध ले गाठ, जीवन में कभी नहीं आएगी परेशानी

Nandani Shukla
21 Jan 2025 5:00 PM IST
x

Premanand Maharaj Katha: प्रेमानंद महाराज जी एक प्रसिद्ध कथावाचक हैं, जिनकी उपदेशों और वचनों से लोगों के जीवन पर गहरा असर पड़ता है। वे धार्मिक और आध्यात्मिक संदर्भों में गहरी समझ रखते हैं और अपनी प्रेरणादायक बातों के जरिए जीवन की कठिनाइयों और समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करते हैं। प्रेमानंद महाराज जी का मानना है कि हर व्यक्ति के जीवन में संघर्ष और कठिनाइयां आती हैं, लेकिन ये केवल हमारे मानसिक दृष्टिकोण पर निर्भर करता है कि हम उन समस्याओं को कैसे देखते हैं और उनसे कैसे निपटते हैं। वे हमेशा यह सिखाते हैं कि जीवन को शांति और धैर्य से जीना चाहिए

प्रेमानंद महाराज जी ने इस वीडियो में कहा कि "कभी भी डरो मत", जीवन को आराम से जीयो। तुम्हारे जीवन में एक दिन ऐसा समय आएगा, और तब तुम खुद इसे महसूस करोगे। अगर मैं अपने जीवन की कथा बताने लगूं, तो तुम जान पाओगे कि मेरे पास कोई नहीं था, न कोई सहारा देने वाला, न ही कोई पानी देने वाला। लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी। इसलिए जीवन में कभी भी डर का सामना मत करो। हमेशा आराम से रहो, और राधा रानी का जाप करते रहो।"

Next Story