Begin typing your search above and press return to search.
धर्म

भूल कर भी घर में जूते पहनकर नहीं करे प्रवेश वरना बढ़ सकती है परेशानी और तनाव, जानें फेंगशुई में क्या है इसकी वजह

Neelu Keshari
15 July 2024 10:06 AM GMT
भूल कर भी घर में जूते पहनकर नहीं करे प्रवेश वरना बढ़ सकती है परेशानी और तनाव, जानें फेंगशुई में क्या है इसकी वजह
x

नई दिल्ली। फेंगशुई नकारात्मक शक्तियों को रोकने और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने का काम करती हैं। आजकल फेंगशुई की चीजों का इस्तेमाल कई घरों में देखने को मिलता है। कई घरों में लाफिंग बुद्धा, विंड चाइम्स, पतंगें, कछुए, सिक्के आदि देखने या सुनने को मिला होगा। अगर कोई आपको फेंगशुई की चीजें देता है तो यह आपके और आपके घर के लिए सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है।

पहले के जमाने में लोग अपने जूते चप्पल घर के बाहर उतारकर ही घर में प्रवेश करते थे लेकिन आजकल ऐसा नहीं। आइए जानते हैं फेंगशुई के अनुसार घर में प्रवेश करना चाहिए या नहीं। फेंगशुई के अनुसार, घर में जूते पहनकर प्रवेश नहीं करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि जूते दिन भर की समस्याओं और तनावों को लेकर आते हैं और घर में जूते लाने का मतलब है उन सभी बुरी ऊर्जाओं का स्वागत करना और उन्हें दूर रखना यानी स्वस्थ।

Next Story