लोहे की चीजें: धनतेरस पर जहां खरीदारी करने का विथान है, वहीं कुछ चीजें खरीदने की मनाही भी होती है. ज्योतिषाचार्य के अनुसार, धनतेरस पर लोहे से बनी चीजों को भूलकर भी नहीं खरीदना चाहिए. दरअसल लोहे का सीधा संबंध राहु और केतु से होता है. ऐसे में धनतेरस के दिन लोहे से बनी चीजें घर पर लाने से राहु ग्रह की अशुभ छाया पड़ सकती है. ऐसा करने से घर में परेशानियां बढ़ने लगती |
कांच का सामान: धनतेरस के दिन कांच से बना बर्तन या अन्य सामान खरीदने से बचना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ठ होती हैं. इसके अलावा, मान्यता है कि कांच के सामान का सीधा संबंध भी राहु ग्रह से होता है. राहु ग्रह के घर में आने से दरिद्रता का वास होता है. इससे बनते कार्य बिगड़ने लगते हैं |
स्टील खरीदें से बचें: धनतेरस पर बर्तन खरीदने की परंपरा काफी समय से चली आ रही है. स्टील भी लोहा का ही दूसरा रूप है इसलिए कहा जाता है कि स्टील के बर्तन भी धनतेरस के दिन नहीं खरीदने चाहिए. स्टील के बजाए कॉपर या ब्रॉन्ज के बर्तन खरीदे जा सकते हैं.
काले रंग की चीजें: धनतेरस के दिन काले रंग के कपड़े या फिर अन्य कोई सामान खरीदकर घर लाने से बचना चाहिए. दरअसल, काला रंग हमेशा से दुर्भाग्य का प्रतीक माना गया है. यदि आप काले रंग का कपड़ा पहनते हैं तो आपकी कुंडली में शनि देव हावी हो सकते हैं. यही वजह है कि धनतेरस पर काले रंग की चीजें नहीं खरीदनी चाहिए |
धारदार वस्तुएं: धनतेरस के दिन यदि आप खरीदारी करने निकले हैं तो चाकू, कैंची व दूसरे धारदार हथियारों को खरीदने से बचना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर नाराज होते हैं, जिससे धन संकट पैदा होता है. घर नकारात्मक शक्तियां का वास होता है |