Begin typing your search above and press return to search.
धर्म

नवंबर से जुलाई तक मुंडन के 21 शुभ मुहूर्त! जानें यहां |

SaumyaV
21 Nov 2023 6:21 PM IST
नवंबर से जुलाई तक मुंडन के 21 शुभ मुहूर्त! जानें यहां |
x

सनातन धर्म में मुंडन संस्कार का विशेष महत्व माना गया है. खासकर मिथिलांचल की अगर हम बात करें तो बच्चों का पहली बार जब बाल कतरन किया जाता है, तो उस दौरान विशेष तौर पर पूजा की जाती है. ज्योतिषाचार्य डॉ.कुणाल कुमार झा ने बताया कि इसे सनातन धर्म और मिथिलांचल में मुंडन परंपरा के नाम से लोग जानते हैं. यह पहली बार बच्चे का बाल काटने का शुभ मुहूर्त ज्योतिषों के द्वारा देखी जाती है. उस मुहूर्त में ही बच्चे का बाल कतरन किया जाता है. इस बार मुंडन के कुल 21 शुभ मुहूर्त है.

इस बार मुंडन के हैं कुल 21 शुभ मुहूर्त है

इस बार मुंडन का कुल 21 शुभ मुहूर्त है. इस पर विशेष जानकारी देते हुए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ.कुणाल कुमार झा बताते हैं कि इस वर्ष मुंडन के कुल 21 शुभ मुहूर्त है, जो नवंबर में 29 तारीख को है. दिसंबर महीने में एक और 15 तारीख को है. जनवरी के महीने में 17 और 31 तारीख को है. फरवरी महीने में 19, 21, 22 , 26 और 29 है.

वही मार्च के महीने में एक शुभ मुहूर्त है 11 तारीख को और अप्रैल में 15 तारीख को है. मई के महीने में 9 , 10 , 20 और 27 तारीख को है. जून के महीने में 7, 10 और 17 तारीख को जुलाई के महीने में 8 और 12 तारीख को शुभ मुहूर्त मुंडन का है. इस दौरान ज्योतिषाचार्य ने यह भी बताया कि बच्चों की मुंडन का शुभ मुहूर्त नाम और जन्म तिथि से भी किया जाता है. |

Next Story