Begin typing your search above and press return to search.
Central

यूपी के 50 जिलों में चार दिनों तक रहेगा ठंड का कहर

Neeraj Jha
8 Jan 2025 6:13 PM IST
यूपी के 50 जिलों में चार दिनों तक रहेगा ठंड का कहर
x


- मौसम विभाग के अनुसार 11 -12 जनवरी को हो सकती है हल्की बूंदाबांदी

लखनऊ। यूपी के करीब 50 जिलों के लिए कोल्ड डे की चेतावनी जारी की गई है। लोगों को ठिठुरन से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। हालांकि, बुधवार को दोपहर बाद निकली धूप ने थोड़ी राहत दी है।

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच चल रही तेज रफ्तार पछुआ हवाओं ने गलन के एहसास को बढ़ा दिया है। बुधवार को भी प्रदेश के विभिन्न जिलों में 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द पछुआ हवा चली। कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहा।

मौसम विभाग की ओर से बुधवार से लेकर बृहस्पतिवार के बीच प्रदेश के 50 से ज्यादा जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। वहीं 30 से ज्यादा जिलों के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट है। राजधानी लखनऊ में बुधवार को दोपहर बाद हल्की धूप खिली लेकिन फिर सूरज बादलों के बीच छिप गया। दोपहर में गलन का अहसास कम रहा।

मौसम विभाग का कहना है कि गलन भरी ठंड और घने कोहरे का सिलसिला अगले तीन से चार दिनों तक ऐसे ही जारी रहने वाला है। प्रदेश में फिलहाल तीन से चार दिन ठिठुरन भरी ठंड और घने कोहरे का सितम यूं ही जारी रहेगा।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि प्रदेश में ठंड और मध्यम से घने कोहरे का दौर अगले दो-तीन दिनों तक ऐसे ही जारी रहेगा। 11 और 12 जनवरी को प्रदेश के विभिन्न जगहों पर बूंदाबांदी के संकेत हैं।

Next Story