Begin typing your search above and press return to search.
PSU NEWS

तिरुपति मंदिर हादसा : सीएम चंद्रबाबू नायडू ने बुलाई समीक्षा बैठक, मृतकों के परिजनों से भी मिलने जाएंगे

Nandani Shukla
9 Jan 2025 2:04 PM IST
तिरुपति मंदिर हादसा : सीएम चंद्रबाबू नायडू ने बुलाई समीक्षा बैठक, मृतकों के परिजनों से भी मिलने जाएंगे
x

आंध्र प्रदेश। आंध्र प्रदेश के तिरुमाला हिल्स पर भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में वैकुंठ एकादशी उत्सव शुरू होने से दो दिन पहले मची भगदड़ को लेकर राज्य सरकार सतर्क है। इस भगदड़ के में 6 श्रद्धालुओं की मौत बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने समीक्षा बैठक बुलाई है। साथ ही वह मृतकों के परिजनों से भी मिलने जाएंगे।

टीडीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम कुमार जैन ने कहा, "तिरुमाला तिरुपति मंदिर में हुआ यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा जिसमें 6 भक्तों की जान चली गई और लगभग 40 लोग घायल हो गए। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। इस प्रकार की घटनाओं को फिर से होने से रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी समीक्षा बैठक बुलाई है। वह जल्द ही मंदिर का दौरा करेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे। 'बैकोंथ एकादशी' के अवसर पर लोग इकट्ठा हुए थे और भीड़ को समायोजित करने के लिए उचित व्यवस्था की गई थी। मृतकों में से एक महिला तमिलनाडु की बताई जा रही है और उनके परिजनों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा। मैं यह भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हम सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी घटनाएं फिर से न हों। हमारी सरकार इलाज के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगी।

उन्होंने ने कहा कि बैकुंठ एकादशी के अवसर पर लोग एकत्र हुए थे और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उचित व्यवस्था की गई थी।

Next Story