Begin typing your search above and press return to search.
PSU NEWS

2024 में थीमैटिक और सेक्टोरल NFO का उछाल: क्या 2025 में गति धीमी होगी?

Tripada Dwivedi
11 Jan 2025 2:31 PM IST
2024 में थीमैटिक और सेक्टोरल NFO का उछाल: क्या 2025 में गति धीमी होगी?
x

नई दिल्ली। वर्ष 2024 में भारतीय म्यूचुअल फंड बाजार ने थीमैटिक और सेक्टोरल फंडों में रिकॉर्ड निवेश देखा। 231 नई योजनाओं के माध्यम से कुल 1,17,356 करोड़ रुपये जुटाए गए, जिसमें 52 थीमैटिक और सेक्टोरल NFO ने 79,109 करोड़ रुपये का योगदान दिया।

मोतीलाल ओसवाल एएमसी के अखिल चतुर्वेदी के अनुसार कि भारत के विनिर्माण और डिजिटल विकास जैसे विषयों में निवेशकों की रुचि बढ़ी है। थीमैटिक फंड्स में नवाचार और विविधता का सिलसिला जारी रहेगा।

हालांकि, साल के अंत में बाजार की गिरावट के कारण प्रवाह में कमी आई। निवेश सलाहकार कल्पेश अशर का मानना है कि 2025 के पहले छह महीनों में थीमैटिक और सेक्टोरल फंडों में उत्साह कम रह सकता है। 2024 में थीमैटिक और सेक्टोरल फंड्स में ₹79,109 करोड़ का निवेश हुआ है।

वहीं, निवेशकों का ध्यान फ्लेक्सीकैप और मल्टी एसेट फंड की ओर बढ़ा हुआ है। विशेषज्ञों का मत है कि 2025 में नए फंड लॉन्च में गिरावट की संभावना होगी।

हालांकि,2024 के थीमैटिक और सेक्टोरल फंड्स का उछाल 2025 में धीमा पड़ सकता है, क्योंकि निवेशक पारंपरिक और विविध निवेश विकल्पों की ओर रुख कर सकते हैं।

Next Story