Begin typing your search above and press return to search.
PSU NEWS

तेजस्वी यादव ने केजरीवाल के बयान पर उठाए सवाल, चुनावी प्रक्रिया को लेकर कही ये बात

Nandani Shukla
10 Jan 2025 5:54 PM IST
तेजस्वी यादव ने केजरीवाल के बयान पर उठाए सवाल, चुनावी प्रक्रिया को लेकर कही ये बात
x

पटना।अरविंद केजरीवाल के बयान के कारण सियासी घमासान हो रहे है। अरविंद केजरीवाल आरोप है कि कुछ राज्यों में चुनावी प्रक्रिया के दौरान वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं या जोड़ने की कोशिश की जा रही है। केजरीवाल ने यह कहा था कि कुछ राज्यों में विशेषकर उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में चुनावी प्रभाव के तहत यह बदलाव किए जा रहे है ताकि उन राज्यों में उनकी पार्टी को नुकसान पहुंचे और विपक्ष को फायदा हो।

इस बयान पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा-यह चुनाव के दौरान मतदाता सूची में नाम हटाने या जोड़ने का मामला है। महाराष्ट्र में भी लाखों वोट बाद में एकत्र किए गए थे, यह जोड़ने या घटाने का मामला है, वे इसे एक मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने अपने बयान को लेकर कहा-हमसे दिल्ली के संदर्भ में सवाल पूछा गया था... हमने लोकसभा चुनाव INDIA गठबंधन में लड़ा, पंजाब में AAP अलग से लड़ी, केरल में वाम दल अलग लड़ी, राष्ट्रीय स्तर पर हमारा INDIA गठबंधन है और जहां तक ​​बिहार का सवाल है, यहां हमारा INDIA गठबंधन है, शुरू से ही महागठबंधन है..."

Next Story