Stock Market Closing: भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट! सेंसेक्स-निफ्टी 1% से ज्यादा लुढ़के
नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स और निफ्टी 1% से अधिक गिरकर बंद हुए। सभी सेक्टर्स में भारी बिकवाली देखने को मिली, जबकि मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स 4-5% तक गिर गए। आइए जानते हैं, बाजार में इस गिरावट की मुख्य वजहें।
अमेरिका का मजबूत रोजगार डेटा:
अमेरिका में दिसंबर माह का रोजगार डेटा उम्मीद से बेहतर आया। 2.56 लाख नई नौकरियां जुड़ीं, जो अनुमानित 1.65 लाख से अधिक हैं। इससे बेरोजगारी दर घटकर 4.1% हो गई। मजबूत अर्थव्यवस्था के चलते अब फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम हो गई है। इसका असर भारत जैसे उभरते बाजारों पर पड़ा, जहां से निवेशकों ने पैसा निकालना शुरू कर दिया।
रुपये में कमजोरी:
डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया भी लगातार कमजोर हो रहा है। सोमवार को रुपया 27 पैसे गिरकर 86.31 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। रुपये की गिरावट से आयात महंगा होगा, जिससे महंगाई बढ़ सकती है और आरबीआई ब्याज दरों में कटौती को टाल सकता है।
अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में सुधार:
अमेरिका में बॉन्ड यील्ड बढ़ रही है, जिससे विदेशी निवेशक भारत जैसे उभरते बाजारों से निवेश निकालकर अमेरिकी बाजार में निवेश कर रहे हैं। जब तक विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी रहेगी, भारतीय बाजार में गिरावट का सिलसिला बना रहेगा।
कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजे:
भारतीय कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे कमजोर आने की संभावना है। इससे निवेशकों ने बाजार से पैसे निकालने शुरू कर दिए हैं। रिटेल इन्वेस्टर्स में पैनिक सेलिंग भी देखी जा रही है, जिससे बाजार रिकवर नहीं कर पा रहा। यहां तक कि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) की खरीदारी भी विदेशी निवेशकों और रिटेल सेलिंग के दबाव को संभाल नहीं पा रही है।