Begin typing your search above and press return to search.
State

SGFI शूटिंग प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने जीते स्वर्ण और अन्य पदक

Nandani Shukla
9 Jan 2025 4:56 PM IST
SGFI शूटिंग प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने जीते स्वर्ण और अन्य पदक
x

गाजियाबाद। स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर के चार खिलाड़ियों ने एसजीएफआई शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। यह प्रतियोगिता 1 जनवरी से 7 जनवरी तक भोपाल में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित की गई थी। मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी ने बताया कि इसमें शूटिंग कोच वीरेश जी के निर्देशन में खिलाड़ी भैया कनिष्क त्यागी ने राइफल इवेंट में व्यक्तिगत रूप से स्वर्ण तथा टीम में कांस्य पदक प्राप्त किया। साथ ही विद्यालय की बहन इरम राणा ने व्यक्तिगत रूप से रजत तथा टीम में कांस्य पदक प्राप्त किया। विद्यालय पहुंचने पर स्कूल समिति अध्यक्ष श्री कैलाश राघव जी तथा प्रधानाचार्य श्री जगदीश रघुवंशी जी और शारीरिक विभाग अध्यक्ष श्री रामकुमार त्यागी जी ने विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक श्री केशव जी, शारीरिक शिक्षा विभाग से विशाल जी, निशु जी ,नीलम रावत जी, हर्ष जी आदि मौजूद रहे । खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंध समिति एवं प्रधानाचार्य ने खिलाड़ियों को विशेष रूप से सम्मानित करने की घोषणा की तथा उन्हें भविष्य के लिए आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं भी दी ।

Next Story