Begin typing your search above and press return to search.
State

प्रेम-प्रसंग बना मौत का कारण! टीचर ने पत्नी को मारा, खुद भी की आत्महत्या

Nandani Shukla
13 Jan 2025 1:47 PM IST
प्रेम-प्रसंग बना मौत का कारण! टीचर ने पत्नी को मारा, खुद भी की आत्महत्या
x

- मोबाइल पर फोन आने पर हुआ था पत्नी पति का झगड़ा

मथुरा। पत्नी सविता की हत्या कर, एक टीचर ने खुद आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उसने लिखा, "मैं बहुत परेशान हूं। घर में रोज झगड़े होते हैं। मेरी पत्नी सविता मेरे साथ कोई अप्रिय घटना करा सकती है। सुसाइड नोट में एक मोबाइल चिप है, जिसमें कुछ वीडियो और चैटिंग के स्क्रीनशॉट हैं। उसका किसी से अफेयर चल रहा है। यह बातें मथुरा में पत्नी की हत्या के बाद आत्महत्या करने वाले टीचर ने अपने सुसाइड नोट में लिखीं। पुलिस को यह सुसाइड नोट घटनास्थल से मिला। टीचर की 5 साल की बेटी ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। भरतपुर के कुबेर ताखा गांव निवासी दीपक (28) मथुरा की कन्हैया कुंज कॉलोनी में अपनी पत्नी सविता और दो बच्चों के साथ रहता था। दीपक एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाता था। रविवार को दीपक का शव घर में फंदे से लटका मिला, जबकि पत्नी सविता का शव बेड पर पड़ा था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

घटनास्थल पर पहुंचे एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि पत्नी के गले पर रस्सी के निशान हैं। आशंका है कि दीपक ने पहले अपनी पत्नी का गला घोंटा और फिर उसी रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

प्रेम-प्रसंग बना मौत का कारण! टीचर ने पत्नी को मारा, खुद भी की आत्महत्याथाना प्रभारी आनंद कुमार शाही के मुताबिक, टीचर की 5 साल की बेटी ने बताया कि शनिवार रात उसकी मम्मी के फोन पर किसी की कॉल आई थी। इसके बाद मम्मी और पापा में झगड़ा हुआ। झगड़ा बढ़ने पर पापा ने उसे दूसरे कमरे में सुला दिया। सुबह जब वह जागी, तो उसने मम्मी को आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। कमरे में जाने पर उसने देखा कि पापा फंदे से लटके हुए थे और मम्मी बेड पर पड़ी थीं। बच्ची रोते हुए बाहर आई और पड़ोसियों को घर के अंदर बुलाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पड़ोसियों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से दीपक और सविता के बीच किसी बात को लेकर झगड़े हो रहे थे। सविता घर में ही ब्यूटी पार्लर चलाती थी, जबकि दीपक प्राइवेट स्कूल में टीचर था। दोनों की शादी 2018 में हुई थी। उनके दो बच्चे हैं—5 साल की बेटी और 2 साल का बेटा। बेटा फिलहाल अपनी नानी के घर पर है।

सुसाइड नोट का खुलासा

थाना प्रभारी ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को पॉलीथिन में रखा कागज दिया, जो उसकी छत पर पड़ा मिला। यह कागज दीपक का सुसाइड नोट था। उसमें लिखा था, "मैं अपनी पत्नी सविता से परेशान हूं। उसका एक लड़के से अफेयर चल रहा है। मैंने उसे कई बार समझाया, लेकिन वह बात करना बंद नहीं कर रही थी। जब भी मैं उसे लड़के से बात करने से रोकता, तो वह मुझसे झगड़ा करती। घर में आए दिन झगड़े होते हैं। मैं बहुत परेशान हो चुका हूं। सविता मेरे खिलाफ कोई अप्रिय घटना करा सकती है। सुसाइड नोट के साथ एक मोबाइल चिप है, जिसमें वीडियो और चैटिंग के स्क्रीनशॉट हैं।"

एसपी सिटी डॉ. अरविंद का बयान में बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है, जिसके कारण यह घटना घटी। जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि दीपक ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के गले पर रस्सी के निशान भी पाए गए हैं।

Next Story