Begin typing your search above and press return to search.
State

कुशीनगर में फलहारी बाबा की हत्या, मंदिर से 100 मीटर दूर मिला शव

Nandani Shukla
13 Jan 2025 5:57 PM IST
कुशीनगर में फलहारी बाबा की हत्या,  मंदिर से 100 मीटर दूर मिला शव
x

- ग्रामीणों का आरोप- पुलिस ने जांच के बिना मिटाए सबूत

कुशीनगर। अमवाखास थाना क्षेत्र के बरवापट्टी में पुजारी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुजारी की हत्या कर शव मंदिर से 100 मीटर दूर फेंक दिया गया। सुबह 4 बजे पुलिस ने गश्त के दौरान सड़क पर पड़े पुजारी को देखा। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बीच, पुलिस ने पुजारी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

मामला कुशीनगर के अमवाखास थाना क्षेत्र के बरवापट्टी का है। गांव के शिव मंदिर में फलहारी बाबा पिछले 30 साल से पूजा-पाठ करते थे और यहीं रहकर अपना पालन-पोषण करते थे। पुजारी सुबह गांव में पूजा-पाठ करते थे। सुबह जब गांव के लोग पूजा करने पहुंचे, तो मंदिर में पुलिस तैनात थी। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने बाबा के शव को हटा कर आसपास बिखरे खून के धब्बों को बिना जांच-पड़ताल के ही पानी से धो दिया, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए।

पुलिस के विरोध में ग्रामीण प्रदर्शन करने लगे। गांव के लोगों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें बिना सूचना दिए ही शव को ले लिया। इससे यह लग रहा है कि पुलिस मामले को दबाने में लगी है। घटना स्थल पर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पुलिस को चेतावनी दी कि अगर मामले में जल्द और निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे। इस बीच, गांव में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

अमवाखास गांव के रामजानकी मंदिर में पुजारी फलहारी बाबा (65) पिछले 30 साल से रह रहे थे। बाबा की शादी नहीं हुई थी। मंदिर रामजानकी ट्रस्ट के नाम से है और मंदिर के नाम पर 30 एकड़ जमीन भी है। कुशीनगर एसपी संतोष मिश्रा ने बताया कि सोमवार तड़के 3 बजे रात्रि गश्त के दौरान ग्राम अमवाखास के रामजानकी मंदिर के पास एक व्यक्ति सड़क पर पड़ा मिला, जिसे पुलिस अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इनकी पहचान फलहारी बाबा पुत्र रामशरण दास, निवासी अमवाखास, थाना बरवापट्टी, जनपद कुशीनगर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने दी आंदोलन की चेतावनी

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पुलिस से पूछा कि आखिर बिना पंचनामा के शव को यहां से क्यों हटाया गया? बिना जांच-पड़ताल के खून के धब्बों को पानी से धोने की क्या आवश्यकता थी? क्या पुलिस मामले को दबाने में लगी है? उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द दोषियों को नहीं पकड़ा गया तो आंदोलन करेंगे।

Next Story