गाजियाबाद। लोनी कोतवाली क्षेत्र के अशोक विहार कॉलोनी में शुक्रवार रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर 60 वर्षीय कमरुद्दीन की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। घर के अंदर दो कमरों में रखा सामान बिखरा हुआ मिला। शनिवार सुबह पड़ोसियों ने जब घर का रुख किया तो घटना का पता चला। लोगों ने आशंका जताई है कि लूटपाट के बाद हत्या को अंजाम दिया गया। घटना के समय कमरुद्दीन घर में अकेले थे। कमरुद्दीन करीब 12 साल से अशोक विहार कॉलोनी में रह रहे थे।
पहले वह मजदूरी किया करते थे। घर में उनकी पत्नी रहती थीं, जो बीते सोमवार को अपनी बेटी के घर, दिल्ली, रहने के लिए गई थीं। कमरुद्दीन का एक बेटा सोनिया विहार में अपने परिवार के साथ अलग रहता है। शनिवार सुबह करीब 10 बजे पड़ोस में रहने वाली दो महिलाएं कमरुद्दीन के घर पहुंचीं। उन्होंने देखा कि एक कमरे में घर का सामान बिखरा हुआ है, और दूसरे कमरे में कमरुद्दीन का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा है। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।