Begin typing your search above and press return to search.
State

सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा, जानें दो दिन के दौरे का कार्यक्रम

Nandani Shukla
9 Jan 2025 4:27 PM IST
सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा, जानें दो दिन के दौरे का कार्यक्रम
x

- क्रूज से संगम क्षेत्र में किया निरीक्षण हर अखाड़ों में 5-5 मिनट रुकेंगे

मोहसिन खान

प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ में पहुंच गए हैं। वह फाइनल तैयारियों का निरीक्षण कर रहे हैं। क्रूज पर सवार होकर उन्होंने संगम क्षेत्र की तैयारियों का जायजा लिया। 13 अखाड़ों में साधु-संतों से भी मिलेंगे। हर अखाड़े में 5-5 मिनट तक रहेंगे। रात में संतों के साथ भोजन करेंगे। पांच दिन बाद, यानी 13 जनवरी को महाकुंभ का पहला स्नान है। आज और कल सीएम योगी महाकुंभ में ही रहेंगे। यह योगी का 34 दिन में छठा दौरा है। इससे पहले, उन्होंने 1 जनवरी को महाकुंभ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया था और सभी विभागों के अफसरों के साथ बैठक की थी। उन्होंने अल्टीमेटम दिया था कि महाकुंभ से जुड़े सभी प्रोजेक्ट्स हफ्ते भर में पूरे हो जाने चाहिए।

सीएम योगी ने अरैल साइड से नाव के जरिए संगम क्षेत्र का भी दौरा किया और यहां की तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ स्वतंत्र देव सिंह और नंद गोपाल नंदी भी हैं। योगी सेक्टर-20 से सीधे सेक्टर-3 जाएंगे, जहां वह डिजिटल कुंभ अनुभव केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद, वह लाल सड़क जाएंगे और संविधान गैलरी का उद्घाटन करेंगे। शाम करीब 6 बजे वह मेला प्राधिकरण के ICC सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे।

इसके बाद, डिजिटल मीडिया सेंटर का उद्घाटन करेंगे और ICC सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। रात करीब 8 बजे, मेला प्राधिकरण के पास स्थित रेडियो ट्रेनिंग हॉल में अखाड़ों के प्रतिनिधियों के साथ रात का भोजन करेंगे। इसके बाद, सर्किट हाउस में रात बिताएंगे।

अगले दिन, यानी शुक्रवार सुबह 10 बजे, मुख्यमंत्री महाकुंभ के सेक्टर-7 स्थित यूपी स्टेट पवेलियन प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इसी सेक्टर में कला कुंभ प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद, मीडिया के कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और दोपहर बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

Next Story