Begin typing your search above and press return to search.
State

चंद्रशेखर ने अखिलेश से बगावत करने वाले संतोष कुमार को उतारा प्रत्याशी

Nandani Shukla
15 Jan 2025 11:16 AM
चंद्रशेखर ने अखिलेश से बगावत करने वाले संतोष कुमार को उतारा प्रत्याशी
x

-मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा प्रत्याशी को हो सकता है नुकसान

अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में चंद्रशेखर ने अपना प्रत्याशी उतार दिया है। उन्होंने आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) से संतोष कुमार उर्फ सूरज चैधरी को टिकट दिया है। संतोष का मुकाबला सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद और भाजपा के चंद्रभानु पासवान से होगा। संतोष कुमार भी पासी समुदाय से हैं, यानी अब अयोध्या में तीनों प्रत्याशी पासी समुदाय से हैं। संतोष कुमार पहाड़गंज के रहने वाले हैं। उन्होंने सपा से बगावत करने के बाद पिछले महीने दिसंबर में पार्टी छोड़ दी थी। संतोष कुमार ने सांसद अवधेश प्रसाद पर परिवारवाद का आरोप भी लगाया था, जिसके बाद हाल ही में उन्होंने आज़ाद समाज पार्टी जॉइन की थी।

संतोष की उम्र 36 साल है। उनके पिता का नाम साहब प्रसाद है, मां का नाम चैला देवी और पत्नी का नाम काजल है। वह अयोध्या में रहते हैं, लेकिन मूल रूप से मिल्कीपुर परसपुर सतराह के निवासी हैं। इससे पहले उन्होंने कोई चुनाव नहीं लड़ा है, हालांकि एक बार बसपा से विधानसभा का टिकट मिला था, लेकिन बाद में वह कट गया था।

Next Story