Begin typing your search above and press return to search.
PSU NEWS

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने की तैयारी

Tripada Dwivedi
9 Jan 2025 4:30 PM IST
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने की तैयारी
x

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरायणी मेले के उद्घाटन अवसर पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह उत्तराखंड की नदियां पूरे देश को लाभ पहुंचाती हैं, उसी तरह समान नागरिक संहिता का लाभ भी पूरे देश को मिलेगा। उन्होंने घोषणा की कि समान नागरिक संहिता का विधेयक तैयार हो चुका है और इसे इसी माह उत्तराखंड में लागू कर दिया जाएगा।

बरेली क्लब के मैदान में आयोजित इस मेले में मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड में लिए गए प्रमुख नीतिगत फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में धर्मांतरण की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कानून बनाया गया है। राज्य में 5000 एकड़ भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। देवभूमि की शुद्धता को बनाए रखने के लिए भी सख्त नियम लागू किए गए हैं।

सीएम धामी ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान के अनुच्छेद 44 में समान नागरिक संहिता का प्रावधान किया था। उन्होंने विश्वास जताया कि उत्तराखंड से लागू होने वाली यह संहिता पूरे देश के लिए एक मिसाल बनेगी।


Next Story