Begin typing your search above and press return to search.
PSU NEWS

पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा- काम करो बुद्धि से, जीवन जियो शुद्धि से

Tripada Dwivedi
10 Jan 2025 4:56 PM IST
पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा- काम करो बुद्धि से, जीवन जियो शुद्धि से
x

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के साथ एक पॉडकास्ट में अपनी मां द्वारा दी गई सीख साझा की। उन्होंने बताया कि उनकी मां ने हमेशा कहा कि काम करो बुद्धि से, जीवन जियो शुद्धि से। पीएम मोदी ने इस मंत्र को जीवनभर याद रखा और उसी के अनुसार अपने कार्यों का संचालन किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने पॉडकास्ट में राजनीति के बारे में बात करते हुए कहा कि राजनीति केवल चुनाव तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे कहीं अधिक व्यापक है। राजनीति में संवेदनशील लोगों की जरूरत है। राजनीति में ऐंबिशन नहीं, बल्कि मिशन होना चाहिए। पीएम ने कहा कि उनका लक्ष्य 100% सरकारी योजनाओं की डिलीवरी सुनिश्चित करना है। उन्होंने इसे वास्तविक सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता का प्रतीक बताया। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरक शक्ति AI – 'एस्पिरेशनल इंडिया'को बताया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने तीन कार्यकालों के अनुभव साझा करते हुए कहा कि पहले पहले कार्यकाल में:** लोग उन्हें समझने का प्रयास कर रहे थे और वे दिल्ली को समझने में व्यस्त थे। दूसरे कार्यकाल में वे बीते हुए अनुभवों से सीख रहे थे। तीसरे कार्यकाल में उनकी सोच और मनोबल और ऊंचा हो गया है। अब वे 2047 तक एक विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इसी दौरान पीएम ने कहा कि हम भी राजनीति में है लेकिन हमेशा 'राष्ट्र प्रथम' की बात करते हैं। मैं दूसरे राजनेताओं की तरह नहीं हूं, लेकिन मुझे भी मजबूरी में चुनावी भाषण देना पड़ता है।

Next Story