Begin typing your search above and press return to search.
PSU NEWS

इंडिया गठबंधन पर उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान, कहा- इंडिया गठबंधन केवल संसद चुनावों तक सीमित था, तो अब इसे समाप्त कर देना चाहिए

Tripada Dwivedi
9 Jan 2025 2:08 PM IST
इंडिया गठबंधन पर उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान, कहा- इंडिया गठबंधन केवल संसद चुनावों तक सीमित था, तो अब इसे समाप्त कर देना चाहिए
x

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जहां तक मुझे याद है, इंडिया गठबंधन के लिए कोई समय सीमा तय नहीं थी। दुर्भाग्यवश, अब तो गठबंधन की कोई बैठक भी नहीं हो रही है। इसके अलावा न ही नेतृत्व, एजेंडा या गठबंधन के अस्तित्व को लेकर कोई स्पष्टता है।

सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन केवल संसद चुनावों तक सीमित था, तो अब इसे समाप्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में क्या चल रहा है, मैं नहीं जानता क्योंकि हमारा दिल्ली चुनाव से कोई संबंध नहीं है। इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इंडिया गठबंधन को लेकर अपनी असहमति व्यक्त कर चुके हैं। अब उमर अब्दुल्ला का यह बयान गठबंधन की आंतरिक स्थिति को और अधिक स्पष्ट करता है।

इसके अलावा, सीएम अब्दुल्ला ने ईवीएम को लेकर कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ईवीएम को दोष देना सही नहीं है। जब जीत मिलती है तो कोई सवाल नहीं उठता लेकिन हार के बाद पूरा दोष ईवीएम पर मढ़ दिया जाता है।


Next Story