Begin typing your search above and press return to search.
PSU NEWS

घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ान में हुईं देरी, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

Nandani Shukla
10 Jan 2025 11:17 AM IST
घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ान में हुईं देरी,  यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
x

नई दिल्ली। कड़ाके की ठंड के कारण पूरे भारत में लोगों की हालत खराब है और इसी बीच शुक्रवार को ठंड के साथ लोगों को कोहरे का भी सामना करना पड़ा। दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह 100 से अधिक उड़ानें देरी से उड़ान भर सकी। घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर कम दृश्यता रही, जिससे हवाई सेवाओं का परिचालन प्रभावित हुआ।

इंडिगो एयरलाइंस ने सुबह 5:04 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा करते हुए यात्रियों से एयरपोर्ट जाने से पहले उड़ान की स्थिति के बारे में अपडेट रहने की अपील की। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने भी सुबह 5:52 बजे X पर एक पोस्ट में बताया कि घने कोहरे के कारण उड़ानों के प्रस्थान पर असर पड़ा है।

इंडिगो ने यात्रियों को सलाह देते हुए कहा, 'हमारी सलाह है कि आप दिल्ली में कोहरे के कारण दृश्यता कम होने और यातायात धीमा होने के कारण हवाई अड्डे तक की अपनी यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेकर चलें।' राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) से हर दिन लगभग 1,300 उड़ानों का संचालन होता है।

Next Story