Begin typing your search above and press return to search.
PSU NEWS

कोहरे के कारण दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, कई घायल

Nandani Shukla
10 Jan 2025 11:52 AM IST
कोहरे के कारण दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, कई घायल
x

हापुड़। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के हापुड़ में घने कोहरे के कारण दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेसवे (एनएच-9) पर करीब आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए। यह हादसा बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के सिमरौली बॉर्डर स्थित काली नदी पुल पर हुआ। मुरादाबाद से दिल्ली जा रही एक ईको कार अज्ञात वाहन से टकराई, जिसके बाद उसके पीछे आ रही करीब पांच और गाड़ियां आपस में टकराई। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हुए वाहन सवारों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

इस हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं। घायल होने वालों में एक दंपत्ति इमरान और हीना (निवासी बदरखा) शामिल हैं। इसके बाद पीछे आ रही पिकअप गाड़ी से टक्कर हुई, जिसमें जीशान (पुत्र शामिल) घायल हुआ। इसके बाद आर्टिगा कार से टक्कर हुई, जिसमें शानू (पुत्र मुस्तकीम) को चोटें आईं। इसके बाद एक और आर्टिगा कार, जो आगे खड़े क्षतिग्रस्त वाहनों से टकराई, उसमें चालक फहीम खान घायल हुआ।

इस घटना में हरियाणा पुलिस में तैनात कांस्टेबल रामकुमार भी घायल हुए। पुलिस ने घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया और तुरंत हाईवे पर खड़े क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाकर यातायात को सुचारू किया।

Next Story