Begin typing your search above and press return to search.
PSU NEWS

एलएंडटी चेयरमैन एस.एन. सुब्रह्मण्यन की "90 घंटे काम" वाली सलाह पर विवाद, सोशल मीडिया पर हुई आलोचना

Tripada Dwivedi
10 Jan 2025 11:11 AM IST
एलएंडटी चेयरमैन एस.एन. सुब्रह्मण्यन की 90 घंटे काम वाली सलाह पर विवाद, सोशल मीडिया पर हुई आलोचना
x

नई दिल्ली। एलएंडटी (Larsen & Toubro) के चेयरमैन एस.एन. सुब्रह्मण्यन को हाल ही में दिए गए एक बयान के कारण सोशल मीडिया पर भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अपने कर्मचारियों को सप्ताह में 90 घंटे काम करने की सलाह दी थी।

उन्होंने कहा कि मुझे अफसोस है कि मैं रविवार को भी आपसे काम नहीं करवा पा रहा हूं। अगर ऐसा हो सकता, तो मुझे और भी खुशी होती, क्योंकि मैं खुद रविवार को भी काम करता हूं। इसके विवाद तब और बढ़ गया जब उन्होंने यह भी कहा कि आप घर पर रहकर अपनी पत्नी को कितनी देर निहारोगे, घर पर कम और कार्यालय में अधिक समय बिताएं। यह बयान ठीक वैसा ही नजारा दिखा रहा है, जैसा कि टेक कंपनी इंफोसिस के को-फाउंडर द्वारा बीते साल 70 घंटे काम करने की सलाह देने के बाद दिखा था, उस समय भी देश में ये बड़ी बहस का मुद्दा बन गया था।

यह बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर वायरल होने के बाद व्यापक आलोचना का केंद्र बन गया। कई हस्तियों और आम लोगों ने उनकी टिप्पणी को असंवेदनशील और कार्य संतुलन के खिलाफ बताया। आलोचना के बाद एलएंडटी की ओर से सफाई भी दी गई, जिसमें कहा गया कि चेयरमैन का उद्देश्य कर्मचारियों को प्रेरित करना था, न कि आहत करना।

Next Story