Begin typing your search above and press return to search.
PSU NEWS

महाकुंभ 2025 में शामिल होंगी लॉरेन पॉवेल जॉब्स, साधुओं संग करेंगी कल्पवास

Tripada Dwivedi
10 Jan 2025 4:23 PM IST
महाकुंभ 2025 में शामिल होंगी लॉरेन पॉवेल जॉब्स, साधुओं संग करेंगी कल्पवास
x

प्रयागराज। महाकुंभ को आस्था और संस्कृतियों का संगम यूं ही नहीं कहा जाता। यह आयोजन युगों से व्यक्ति को व्यक्ति से जोड़ता आ रहा है। प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ 2025 में दुनियाभर से श्रद्धालु आ रहे हैं, जिसमें एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की विधवा पत्नी और विश्व की सबसे धनी महिलाओं में शुमार लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी शामिल होने जा रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अरबपति कारोबारी लॉरेन पॉवेल जॉब्स प्रयागराज में न सिर्फ महाकुंभ में शामिल होंगी, बल्कि साधुओं की संगत में कल्पवास भी करेंगी और सादगीपूर्ण जीवन व्यतीत करेंगी। वह भी अपने पति स्टीव जॉब्स की ही तरह लॉरेन हिंदू और बौद्ध धर्म में विशेष जुड़ाव है।

आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद महाराज ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि लॉरेन पॉवेल जॉब्स महाकुंभ 2025 में अपने गुरु से मिलने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि हमने उन्हें अपना गोत्र भी दिया है और उनका हिंदू नाम 'कमला' रखा है। वह हमारी बेटी समान हैं। यह दूसरी बार है जब वह भारत आ रही हैं।

Next Story