Begin typing your search above and press return to search.
Business News

भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, टीसीएस की मजबूती के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद

Tripada Dwivedi
10 Jan 2025 5:26 PM IST
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, टीसीएस की मजबूती के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद
x

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 241.30 अंक (0.31%) गिरकर 77,378.91 पर और निफ्टी 86.50 अंक (0.37%) गिरकर 23,440.00 पर बंद हुआ।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद संभावित नीतियों को लेकर बढ़ती अनिश्चितता, विदेशी निवेशकों की बिकवाली और कमजोर घरेलू आर्थिक संकेतकों के चलते बाजार में दबाव बना रहा। हालांकि, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की मजबूत तिमाही नतीजों के कारण आईटी सेक्टर में तेजी देखी गई।

टीसीएस ने दिसंबर तिमाही में 12% की वृद्धि के साथ 12,444 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जिससे कंपनी का शेयर 5.6% बढ़कर 4,265 रुपये पर बंद हुआ।

कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि आगामी मुद्रास्फीति आंकड़े और कॉर्पोरेट तिमाही नतीजे बाजार की दिशा तय करेंगे।

Next Story