Begin typing your search above and press return to search.
PSU NEWS

आईजीएक्स और सीईजीएच के बीच ग्रीन गैस ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के विकास के लिए समझौता

Tripada Dwivedi
11 Jan 2025 11:57 AM IST
आईजीएक्स और सीईजीएच के बीच ग्रीन गैस ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के विकास के लिए समझौता
x

मुंबई। इंडियन गैस एक्सचेंज (IGX) ने सेंट्रल यूरोपियन गैस हब AG (CEGH) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता प्राकृतिक गैस और नवीकरणीय गैसों के व्यापार में सहयोग बढ़ाने के लिए किया गया है।

सीईजीएच, जो वियना, ऑस्ट्रिया (यूरोपीय संघ) में स्थित एक प्रमुख गैस हब ऑपरेटर है और आईजीएक्स, भारत का अधिकृत प्राकृतिक गैस एक्सचेंज, इस साझेदारी के माध्यम से ग्रीन गैस ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के विकास में सहयोग करेंगे।

इस समझौते का उद्देश्य सीईजीएच की यूरोपीय बाजार विशेषज्ञता और आईजीएक्स की भारतीय गैस बाजार में गहन समझ का लाभ उठाकर भारत के गैस बाजार को सुदृढ़ करना है।

IGX के एमडी और सीईओ राजेश कुमार मेंदीरत्ता ने इस साझेदारी पर कहा कि यह समझौता IGX के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। हम CEGH के साथ मिलकर भारत में गैस बाजार के विकास में तेजी लाने और नवीकरणीय गैसों की भूमिका को मजबूत करने के लिए यूरोपीय अनुभव से सीख लेंगे। हमारा लक्ष्य भारत की गैस आधारित अर्थव्यवस्था और सतत ऊर्जा भविष्य को बढ़ावा देना है।

साझेदारी के तहत दोनों संगठन प्राकृतिक गैस और ग्रीन गैसों के व्यापार के लिए उन्नत तकनीकी समाधानों का सह-विकास करेंगे, जिससे ऊर्जा सुरक्षा और बाजार की पारदर्शिता में वृद्धि होगी।

Next Story