Begin typing your search above and press return to search.
PSU NEWS

मेरठ में परिवार के पांच सदस्यों की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

Tripada Dwivedi
10 Jan 2025 5:45 PM IST
मेरठ में परिवार के पांच सदस्यों की बेरहमी से हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच
x

- एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर जीवन लीला समाप्त

- आरोपियों ने बच्चों की हत्या कर सामान रखने वाले बॉक्स में किया गया था बंद

मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सुहैल गार्डन मोहल्ले में शुक्रवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया। पुलिस ने बताया कि मृतक परिवार के पांच लोगों के शव उनके घर पर पाए गए। इस घटना के बाद दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने बताया कि मृतक महिला के परिजनों की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दो नामजद संदिग्धों और अन्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार, यह घटना बृहस्पतिवार रात को हुई। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के घनी आबादी वाले सुहैल गार्डन मोहल्ले में एक घर में पति-पत्नी के शव चादर में लिपटे हुए मिले, जबकि उनके तीन बच्चों के शव पलंग में सामान रखने वाले बक्से में पाए गए थे।

ताडा ने बताया कि एक नामजद संदिग्ध फरार है और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। सभी सबूत जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही मामले के सुलझने की उम्मीद है। मृतकों की पहचान मोइन उर्फ मोइनुद्दीन (52), उसकी पत्नी आसमां (45) और उनकी बेटियों अफ्शां (8), अजीजा (4) और अदीबा (1) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि बच्चों के शव बोरियों में भरकर पलंग में रखे बक्से में छिपाए गए थे। सभी पीड़ितों के सिर पर गहरी चोटें थीं और गर्दन पर धारदार हथियार से काटे जाने के निशान थे। लिसाड़ी गेट पुलिस के मुताबिक, आसमां के भाई शमीम ने देर रात औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। उसने आसमां की छोटी देवरानी नजराना और उसके दो भाइयों पर हत्या में संलिप्त होने का आरोप लगाया है।

एसएसपी ने बृहस्पतिवार रात अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अपराध स्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि जब स्थानीय लोग और पड़ोसियों ने शाम को घर को देखा तो वह बाहर से बंद था। ताडा ने बताया कि छत के रास्ते घर में घुसने के बाद शव मिले। जिस तरह से घर को बंद किया गया था, उससे यह लगता है कि अपराध में शामिल व्यक्ति परिवार का कोई परिचित हो सकता है। एसएसपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से यह पता चलता है कि घटना की वजह पुरानी दुश्मनी हो सकती है। उन्होंने कहा कि विस्तृत जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि मृतकों में से एक के पैर चादर से बंधे हुए पाए गए थे। उन्होंने कहा कि फोरेंसिक टीम और वरिष्ठ अधिकारी साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं।

परिवार के पांच लोगों की हत्या

यह परिवार हाल ही में इस क्षेत्र में आया था और पुलिस उनकी पृष्ठभूमि की जांच कर रही है। ताडा ने कहा कि पेशे से मैकेनिक मोइन और आसमां बुधवार से लापता थे। पुलिस के अनुसार, मोइन के भाई सलीम ने सबसे पहले इस भयावह दृश्य को देखा, जब वह अपने भाई के बारे में चिंतित होकर परिवार को देखने गया था। सलीम अपनी पत्नी के साथ मोइन के घर पहुंचा। कई बार दरवाजा खोलने की असफल कोशिशों के बाद वे पड़ोसियों की मदद से जबरन अंदर घुसे, जहां उन्हें शव मिले।

Next Story