Begin typing your search above and press return to search.
PSU NEWS

डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर में भारी गिरावट, 8.41% टूटकर 16,900 रुपये पर बंद

Tripada Dwivedi
8 Jan 2025 11:22 PM IST
डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर में भारी गिरावट, 8.41% टूटकर 16,900 रुपये पर बंद
x

नई दिल्ली। जनवरी में शेयर बाजार में जारी अस्थिरता के बीच डिक्सन टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई। स्टॉक 1,551.85 रुपये या 8.41% गिरकर 16,900 रुपये पर बंद हुआ। इसका 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 19,148.90 रुपये और निचला स्तर 5,782.85 रुपये रहा है। पिछले छह महीनों में इसने 35% से अधिक रिटर्न दिया, जबकि एक वर्ष में 167% की तेजी देखी गई।

डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर में गिरावट की मुख्य वजह टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा पेगाट्रॉन इंडिया में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने को लेकर CCI की मंजूरी बताई जा रही है, जिससे इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में बिकवाली का दबाव देखा गया।

बता दें, कि टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स को पेगाट्रॉन इंडिया में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने के लिए CCI से मंजूरी मिली है। इस सौदे के बाद, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स अपने कंपोनेंट कारोबार को पेगाट्रॉन इंडिया में ट्रांसफर करेगी। पेगाट्रॉन इंडिया, जो iPhone बनाने वाली प्रमुख कंपनी है, एप्पल के प्रोडक्ट्स की नॉर्थ अमेरिका, एशिया और यूरोप में आपूर्ति करती है। पेगाट्रॉन इंडिया ताइवान की पेगाट्रॉन कॉर्पोरेशन की सब्सिडियरी है। पेगाट्रॉन इंडिया की प्रमुख भूमिका iPhone और अन्य एप्पल प्रोडक्ट्स के उत्पादन में है।

Next Story