दिल्ली सीएम आवास पर CAG रिपोर्ट को लेकर बीजेपी नेता गौरव भाटिया का बयान, कहा- केजरीवाल के शराब कारोबारी दोस्तों ने अपना पैसा 'शीशमहल' में लगाया है
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री आवास पर बने 'शीशमहल' को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सियासी टकराव तेज हो गया है। आप सांसद संजय सिंह ने कथित 2700 करोड़ रुपये के खर्च पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास को लेकर भाजपा को खुली चुनौती दी है।
इसी बीच, दिल्ली सीएम आवास पर CAG रिपोर्ट को लेकर बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक कहा जा रहा था कि 50 करोड़ का घोटाला सिर्फ कागजों पर था लेकिन अब यह स्पष्ट हो रहा है कि अरविंद केजरीवाल के शराब कारोबारी दोस्तों ने अपना पैसा 'शीशमहल' में लगाया है। जिन ठेकेदारों के लिए ओवर-इनवॉइसिंग की गई, जैसा कि CAG रिपोर्ट में उल्लेख है, उनका पैसा भी इसी 'शीशमहल' में लगा है। जल्द ही हम सबूत और तथ्यों के साथ इसे उजागर करेंगे।
गौरव भाटिया ने आगे कहा कि यह सभी भ्रष्ट लोग अरविंद केजरीवाल को सबसे बड़ा भ्रष्टाचार समर्थक मानते हैं और उनके काले धन का उपयोग इस 'शीशमहल' में किया गया है। अरविंद केजरीवाल जनता के सवालों का जवाब देने के लिए मीडिया के सामने आने से बच रहे हैं।