24 और 25 फरवरी को बैंक हड़ताल: ग्राहकों को होगी असुविधा, ये हैं कर्मचारियों की डिमांड
नई दिल्ली। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन (AIBOC) ने 24 और 25 फरवरी 2025 को दो दिन की बैंक हड़ताल की घोषणा की है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSBs) में यह हड़ताल पेंडिंग मांगों और भारतीय बैंक संघ (IBA) के साथ लंबित मुद्दों के समर्थन में की जा रही है।
बैंक हड़ताल के मुख्य कारणों में बैंक कार्यकर्ता और अधिकारी निदेशकों के खाली पदों को भरने की मांग, भारतीय बैंक संघ (IBA) के साथ वेतन समझौते और अन्य मामलों का समाधान तथा वित्तीय सेवा विभाग (DFS) पर बैंकों के संचालन में अनावश्यक हस्तक्षेप का आरोप शामिल हैं।
ग्राहकों के लिए सुझाव है कि वे अपने आवश्यक बैंकिंग कार्य जैसे चेक क्लीयरेंस, कैश विड्रॉल और अकाउंट अपडेट हड़ताल से पहले पूरा कर लें और नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI जैसे डिजिटल विकल्पों का इस्तेमाल करें।
बता दें, कि हड़ताल के दौरान बैंक शाखाएं दो दिन तक बंद रहेंगी, जिससे ब्रांच में लेन-देन प्रभावित रहेगा और डिजिटल माध्यमों पर निर्भरता बढ़ेगी। अगर मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आगे भी हड़ताल की संभावना बनी रह सकती है।