राजस्थान के विकास में बालोतरा रिफाइनरी महत्वपूर्ण: सीएम भजनलाल शर्मा
बालोतरा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि बालोतरा जिले में एचपीसीएल रिफाइनरी का निर्माण पूरे प्रदेश के आर्थिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने परियोजना की लंबित इकाइयों को शीघ्र पूरा करने और स्थानीय लोगों को अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने पचपदरा स्थित रिफाइनरी का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि रिफाइनरी के आसपास पेट्रो जोन विकसित किया जाए और क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों से निरंतर संवाद बनाए रखा जाए।
उन्होंने कहा कि परियोजना कार्यों में देरी करने वाली फर्मों और ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए उद्योग विभाग को एक विशेष अधिकारी नियुक्त कर 15 दिन में रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री ने बालोतरा जिले में बुनियादी सुविधाओं जैसे पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा और चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया।