Begin typing your search above and press return to search.
PSU NEWS

चुनाव आयोग के फैसले से खुश हुए अरविंद केजरीवाल, अवध ओझा का मामला सुलझा

Nandani Shukla
13 Jan 2025 5:46 PM IST
चुनाव आयोग के फैसले से खुश हुए अरविंद केजरीवाल, अवध ओझा का मामला सुलझा
x

नई दिल्ली। शिक्षक से नेता बने अवध ओझा को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पटपड़गंज से मैदान में उतारा है। हालांकि, उनके चुनाव लड़ने, नामांकन करने और पटपड़गंज से वोटर होने पर सवाल उठाए गए हैं। इसका कारण यह है कि उनका वोट उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में है। उन्होंने अपने वोट को ट्रांसफर करने का आवेदन दिया था, लेकिन चुनाव अधिकारी के पत्र के मुताबिक, तारीख खत्म हो जाने के कारण अब ऐसा हो पाना संभव नहीं था।

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा-हम लोग चुनाव आयोग से मिलकर आ रहे हैं। चुनाव आयोग ने अवध ओझा जी के वोटर शिफ्ट करने के आदेश दे दिए हैं। इससे उनका वोट बन जाएगा और वह अपना नामांकन दाखिल कर पाएंगे। इसके लिए मैं चुनाव आयोग का धन्यवाद करता हूं। चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि कोई भी गलत वोट नहीं बनने दिया जाएगा।

भारत निर्वाचन आयोग से निकलने के बाद, पटपड़गंज विधानसभा सीट से आप उम्मीदवार अवध ओझा ने कहा-मेरा मुद्दा सुलझ गया है। कल मेरा एडमिट कार्ड तैयार हो जाएगा और मैं परसों अपना नामांकन दाखिल करूंगा।

Next Story