Begin typing your search above and press return to search.
PSU NEWS

48 घंटे में 85 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, अब तक एक करोड़ ने किया संगम स्नान

Tripada Dwivedi
13 Jan 2025 4:10 PM IST
48 घंटे में 85 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, अब तक एक करोड़ ने किया संगम स्नान
x

प्रयागराज। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। सूचना निदेशक शिशिर ने जानकारी दी कि शनिवार सुबह तक 33 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। पिछले दो दिनों में कुल 85 लाख से अधिक भक्त गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में स्नान कर चुके हैं।

वहीं, एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर ने बताया कि अब तक महाकुंभ में एक करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। संगम तट पर सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं।

महाकुंभ 2025 के दौरान इस वर्ष 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के संगम में स्नान करने की संभावना है। इससे यह इतिहास का सबसे बड़ा आध्यात्मिक समागम बनने जा रहा है। श्रद्धालु आस्था और धर्म के इस पावन अवसर पर बड़ी श्रद्धा और विश्वास के साथ स्नान कर रहे हैं।

Next Story