Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

ओबीसी आरक्षण के बिना महिला आरक्षण बिल अधूरा राहुल गांधी

Sharda Singh
20 Sep 2023 1:29 PM GMT
ओबीसी आरक्षण के बिना महिला आरक्षण बिल अधूरा राहुल गांधी
x

ओबीसी आरक्षण के बिना महिला आरक्षण बिल अधूरा राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैं महिला आरक्षण बिल के समर्थन में हूं, लेकिन ये अधूरा है। जब सांसदों को पुरानी संसद से नई संसद में ले जाया जा रहा था तो राष्ट्रपति को मौजूद होना चाहिए था। सरकार चलाने वाले जो 90 सेक्रेटरी हैं, उनमें से तीन सिर्फ 3 ही OBC से हैं। इसे जल्दी से जल्दी बदलिए। ये OBC समाज का अपमान हैं।




राहुल के बोलने के दौरान सांसदों ने हंगामा किया तो वे बोले- डरो नहीं। देश की आजादी की लड़ाई महिलाओं ने भी लड़ी थी। महिला आरक्षण बिल पर बिल्कुल भी देरी नहीं करना चाहिए और इसे आज से ही लागू कर देना चाहिए।

ओम बिड़ला ने इस दौरान उन्हें टोकते हुए कहा- मैं राहुल गांधी से अपील करता हूं कि सदन में सभी सदस्य बराबर हैं। इसलिए उन्हें 'डरो मत डरो मत नहीं कहें।

Next Story