Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

क्या कर्नाटक में अब तीन की जगह पांच और विधयाक बनेंगे डिप्टी सीएम? कांग्रेस विधयाक ने किया ये दावा

Sharda Singh
23 Sep 2023 10:05 AM GMT
क्या कर्नाटक में अब तीन की जगह  पांच और विधयाक बनेंगे डिप्टी सीएम? कांग्रेस विधयाक ने किया ये दावा
x

क्या कर्नाटक में अब तीन की जगह पांच और विधयाक बनेंगे डिप्टी सीएम? कांग्रेस विधयाक ने किया ये दावा

Karnataka news: कर्नाटक सरकार में सहकारिता मंत्री के. एन. राजन्ना ने हाल में तीन उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की थी। हालांकि सीएम सिद्दरमैया ने उनकी इस मांग को ये कहकर खारिज कर दिया था कि वह इस मुद्दे पर पार्टी आलाकमान के साथ चर्चा करेंगे। तब किसी नतीज़े पर पहुच पाएगे। फिलहाल कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। इस बार राज्य में पांच और डिप्टी सीएम बनाए जाने की चर्चा शुरु हो गई है।

प्वाइंटस

कर्नाटक में फिर से उठी तीन से पांच और उप मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग।

सीएम सिद्दरमैया के सामने रखा गया प्रस्ताव।

सहकारिता मंत्री के प्रस्ताव से पूरी तरह सहमत हूं- कांग्रेस विधायक

प्रस्ताव का समर्थन कई नेताओं ने किया

कर्नाटक के कांग्रेस विधायक बसवराज रायरेड्डी ने शनिवार को कहा कि सरकार पांच और उपमुख्यमंत्री को मंत्रिमंडल में लाने के प्रस्ताव पर चर्चा कर रही है। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि गृह मंत्री जी. परमेश्वर, कैबिनेट मंत्री एमबी पाटिल और अन्य नेताओं ने इस प्रस्ताव पर जोर दिया है।

सहकारिता मंत्री के प्रस्ताव से पूरी तरह सहमत हूं- कांग्रेस विधायक

आगे उन्होंने इस प्रस्ताव पर कहा कि कैबिनेट मंत्री जी. परमेश्वर और एमबी पाटिल सहित कई नेताओं को पहले से ही समर्थन मिल गया है। उन्होंने कहा कि मैं, सहकारिता मंत्री राजन्ना के प्रस्ताव से पूरी तरह सहमत हूं। सरकार को प्रदेश में बेहतर काम के लिए और अधिक नेताओं को डिप्टी सीएम पद की जिम्मेदारी देनी होगी जिससे राज्य में बेहतर काम हो सके।

Next Story