Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

टीएमसी ने इस कांग्रेस नेता पर फोड़ा ठीकरा, बंगाल में क्यों काम नहीं कर पाया विपक्षी गठबंधन?

Kanishka Chaturvedi
25 Jan 2024 10:02 AM GMT
टीएमसी ने इस कांग्रेस नेता पर फोड़ा ठीकरा, बंगाल में क्यों काम नहीं कर पाया विपक्षी गठबंधन?
x

पश्चिम बंगाल में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी राज्य में अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी और किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। ममता बनर्जी के इस एलान से विपक्षी गठबंधन को तगड़ा झटका लगा है। अब इसे लेकर जुबानी जंग भी शुरू हो गई है। टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी की वजह से बंगाल में विपक्षी गठबंधन काम नहीं कर पाया।

डेरेक ओ ब्रायन ने अधीर रंजन चौधरी पर फोड़ा ठीकरा

टीएमसी सांसद ने दावा किया कि इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) के कई आलोचक हैं, लेकिन सिर्फ दो-भाजपा और अधीर रंजन चौधरी लगातार गठबंधन के खिलाफ बोल रहे थे। आम चुनाव में अगर कांग्रेस, भाजपा को हरा देती है तो टीएमसी फ्रंट का हिस्सा जरूर होगी क्योंकि टीएमसी संविधान के लिए लड़ाई लड़ रही है। ममता बनर्जी के अकेले चुनाव लड़ने के एलान के बाद कांग्रेस पार्टी बैकफुट पर नजर आ रही है। यही वजह है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ममता बनर्जी के एलान के तुरंत बाद कहा कि 'ममता बनर्जी के बिना विपक्षी गठबंधन की कल्पना भी नहीं की जा सकती।'

आम चुनाव में अगर कांग्रेस, भाजपा को हरा देती है तो टीएमसी फ्रंट का हिस्सा जरूर होगी क्योंकि टीएमसी संविधान के लिए लड़ाई लड़ रही है। ममता बनर्जी के अकेले चुनाव लड़ने के एलान के बाद कांग्रेस पार्टी बैकफुट पर नजर आ रही है। यही वजह है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ममता बनर्जी के एलान के तुरंत बाद कहा कि 'ममता बनर्जी के बिना विपक्षी गठबंधन की कल्पना भी नहीं की जा सकती।'

टीएमसी सांसद ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर भी जताई नाराजगी

टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बारे में टीएमसी को सूचना नहीं दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होने कहा 'सीएम की शिकायत जायज है। आप बंगाल आते हैं तो गठबंधन की सबसे अहम सहयोगी पार्टी को इसकी सूचना भी नहीं देते। अच्छा होता अगर आप पहले ही इस बारे में उनसे (ममता बनर्जी) बात करते। न्याय यात्रा के लिए बंगाल को अहमियत क्यों नहीं दी गई? सीएम अकेले दम पर भाजपा को राज्य में हराने की ताकत रखती हैं। यह नहीं होना चाहिए।'

बंदोपाध्याय ने कहा INDIA अलायंस ममता बनर्जी के नाम पर बना था। INDIA नाम भी ममता बनर्जी ने दिया था। वह चाहती थीं कि गठबंधन सफल हो और सभी पार्टियों का एक ही मकसद होना चाहिए और वो है 'भाजपा हटाओ, देश बचाओ'।

Kanishka Chaturvedi

Kanishka Chaturvedi

    Next Story