Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

'यह सब सीएम की साजिश है', SFI कार्यकर्ताओं द्वारा काले झंडे दिखाने के मामले में बोले केरल के राज्यपाल

SaumyaV
12 Dec 2023 1:34 PM IST
यह सब सीएम की साजिश है, SFI कार्यकर्ताओं द्वारा काले झंडे दिखाने के मामले में बोले केरल के राज्यपाल
x

केरल के राज्यपाल ने कहा कि पुलिस को कार्रवाई करने से रोका गया है। यह पांचवी घटना है। जिस रॉड में झंडे को लगाया गया था, उसका इस्तेमाल गाड़ियों को तोड़ने के लिए किया जाता है।

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को काले झंडे दिखाने के आरोप में केरल पुलिस ने एसएफआई के 20 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था। रविवार को राज्यपाल भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, तभी एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने उन्हें काला झंडा दिखाया। हालांकि, बाद में सभी कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया गया। अब इस मुद्दे पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन पर भी निशाना साधा है।

केरल के राज्यपाल ने कहा, 'पुलिस को कार्रवाई करने से रोका गया है। यह पांचवी घटना है। जिस रॉड में झंडे को लगाया गया था, उसका इस्तेमाल गाड़ियों को तोड़ने के लिए किया जाता है। कार में बहुत सारी खरोंच भी है। यह सब उसके (पिनरई विजयन) अनुसार किया गया है। उसी ने यह साजिश रची है। ये सभी लोग सीएम के निर्देश के अनुसार काम कर रहे हैं। मैंने किसी को डराने की कोशिश नहीं की। इसमें कोई सवाल नहीं कि मैं किसी भी चीज से डरूंगा।'

भाजपा नेता ने दी प्रतिक्रिया

राज्यपाल को काले झंडे दिखाने के मामले में भाजपा नेता वी मुरलीधरन ने कहा, 'राज्यपाल के ऊपर किए गए हमले राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा करता है। राजभवन से एयरपोर्ट जाने के दौरान उनके ऊपर तीन बार हमले हुए। केरल के मुख्यमंत्री और कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव पिछले कुछ सप्ताह से राज्यपाल को धमकी दे रहे हैं।' भाजपा नेता ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्यपाल द्वारा उठाए उचित कदमों के खिलाफ सीएम ऐसी धमकियां दे रहे हैं।

Next Story