Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

संजय गांधी अस्पताल इन दिनों सियासी अखाड़े में बदल गया है। कारण 22 साल की लड़की दिव्या शुक्ला की मौत

Sharda Singh
22 Sep 2023 9:02 AM GMT
संजय गांधी अस्पताल इन दिनों सियासी अखाड़े में बदल गया है। कारण 22 साल की लड़की दिव्या शुक्ला की मौत
x

संजय गांधी अस्पताल इन दिनों सियासी अखाड़े में बदल गया है। कारण 22 साल की लड़की दिव्या शुक्ला की मौत

उत्तर प्रदेश का जिला अमेठी में संजय गांधी अस्पताल इन दिनों सियासी अखाड़े में बदल गया है। मामला है, 22 साल की लड़की दिव्या शुक्ला की बेहोशी का, दिव्या शुक्ला को संजय गांधी अस्पताल में बेहोशी का इंजेक्शन दिए जाने के दौरान मौत का मामला सियासी अखाड़े में तब्दील हो गया है. अस्पताल का लाइसेंस निरस्त होने पर कांग्रेस ने जो सवाल उठाए थे, उसका उप मुख्यमंत्री बृजेशा पाठक ने करारा जवाब दिया है.





मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के अमेठी के मुंशीगंज में स्थापित संजय गांधी अस्पताल में विवाहिता दिव्या शुक्ला की मौत का मामला काफी गरमाया हुआ है. दिव्या की मौत के बाद यह मामला काफी आगे बढ़ गया है. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने इस मामले का संज्ञान लिया और तत्काल जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंशुमान सिंह को कार्रवाई करने के लिए कहा. सीएमओ द्वारा इस मामले में जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है.

निरस्त कर दिया अस्पताल का लाइसेंस

जांच कमेटी ने संजय गांधी अस्पताल की रिपोर्ट सीएमओ को सौंप दी. इसके बाद सीएमओ ने संजय गांधी अस्पताल प्रशासन को कारण बताओं नोटिस दिया है। इस मामले मे 3 महीने का समय दिया. इसके बाद 24 घंटे के अंदर संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया।

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का तिखा बयान

अमेठी के संजय गांधी अस्पताल का लाइसेंस निरस्त होने के मामले में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का बयान सामने आया है. डीप्टी सीएम ने इस मामले पर कहा संजय गांधी अस्पताल की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. रिपोर्ट के आधार पर ही अस्पताल का लाइसेंस निरस्त किया गया. सरकार इस बात को लेकर बेहद गंभीर है कि प्रदेश की जनता को सुचारू रूप से स्वास्थ्य सेवाएं मिलें. लापरवाही करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी.

Next Story