Begin typing your search above and press return to search.
State

लोकसभा चुनाव के पहले यूपी में RSS एक्टिव, अगले 5 दिन तक दत्तात्रेय होसबोले से नई भूमिका समझेंगे प्रचारक

Trinath Mishra
25 Jun 2023 12:30 PM IST
लोकसभा चुनाव के पहले यूपी में RSS एक्टिव, अगले 5 दिन तक दत्तात्रेय होसबोले से नई भूमिका समझेंगे प्रचारक
x

UP News: लोकसभा चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सक्रिय हो गया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले डेरा जमाएंगे. दत्तात्रेय होसबोले काशी, अवध, गोरक्ष और कानपुर के प्रांत, विभाग और जिला प्रचारकों की बैठकों को संबोधित करेंगे. आज से शुरू होने जा रही प्रचारकों की बैठकों का समापन 30 जून को होगा. दत्तात्रेय होसबोले 27 जून से 30 जून तक आयोजित होनेवाली बैठकों और कार्यशाला में मौजूद रहेंगे. लोकसभा चुनाव से पहले आरएसएस की कवायद को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

दत्तात्रेय होसबोले से आगामी भूमिका समझेंगे प्रचारक

आरएसएस स्थापना का शताब्दी वर्ष मनाने की तैयारी कर है. तैयारी के बीच अगले साल लोकसभा का चुनाव होने जा रहा है. पूर्वी क्षेत्र के जिला, विभाग और प्रांत प्रचारकों की अलग-अलग बैठकों और कार्यशाला का सिलसिला शिशु मंदिर निराला नगर में चलेगा. बैठक में करीब 100 प्रचारक शिरकत करेंगे. बता दें कि आरएसएस ने हाल ही में विभाग और जिला स्तर पर प्रचारकों की भूमिका को बदला है. नए लोगों को विभाग का प्रचारक और जिला का प्रचारक भी बनाया गया है. दत्तात्रेय होसबोले बैठक में जिला, विभाग और प्रांत प्रचारकों की आगामी भूमिका को समझाएंगे.

RSS की कवायद का क्या लोकसभा चुनाव कनेक्शन

संघ की कवायद लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. आरएसएस से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का समर्थन कर दिया है. संगठन का कहना है कि मुसलमानों के हितों को ध्यान में रखते हुए ड्राफ्ट तैयार किया जाना चाहिए. मुख्य संयोजक इंद्रेश कुमार ने कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच देशभर में जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव हारने के बाद आरएसएस ने बीजेपी को नसीहत दी थी. संघ के मुखपत्र ऑर्गनाइजर में पार्टी को आत्ममंथन करने पर जोर दिया गया था. उसका कहना था कि पार्टी का बिना मजबूत आधार और क्षेत्रीय लीडरशिप के चुनाव जीतना आसान नहीं है.

Trinath Mishra

Trinath Mishra

Trinath Mishra is a senior journalist from Meerut and he has more than 11 years of Print and Digital Media Experience.

Next Story