Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

दिल्ली में अब किसी भी मंत्री से लेकर बड़े अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते है,आप तुरंत होगी कार्रवाई।

Sharda Singh
22 Sep 2023 12:20 PM GMT
दिल्ली में अब किसी भी मंत्री से लेकर बड़े अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते है,आप तुरंत होगी कार्रवाई।
x

दिल्ली में अब किसी भी मंत्री से लेकर बड़े अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते है,आप तुरंत होगी कार्रवाई।

दिल्ली सरकार के अधिकारी, मंत्री, पार्षद, आईएएस, विधायक और आईपीएस के खिलाफ अब आम आदमी भी शिकायत दर्ज करा सकता है. दिल्ली के एलजी वी के सक्सेना ने सतर्कता शिकायत सूचना प्रबंधन प्रणाली (VCIMS) पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल के तहत अब आप रिश्वत और भ्रष्टाचार से जुड़े शिकायतों को नाम गुप्त रख कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.दिल्ली में एलजी वीके सक्सेना ने कहा है कि इस पोर्टल के तहत अब दिल्ली में भ्रष्टाचार पर नकेल कसा जा सकता है। बता दें कि इस पोर्टल पर अब दिल्ली के आम नागरिक दिल्ली सरकार, एनडीएमएसी, डीडीए, एमसीडी, दिल्ली पुलिस के साथ-साथ सरकार के अन्य संगठनों या उनके किसी कर्मचारी के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकेंगे.



गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी भ्रष्टाचार को लेकर कई तरह के टोल फ्री नंबर जारी कर चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद भी भ्रष्टाचार खत्म तो नहीं हुई लेकिन तरह-तरह की शिकायतें मिलती रहती हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए अब इस पोर्टल को सभी विभागों के लिए जारी किया गया है. इसमें दिल्ली पुलिस, एमसीडी, एनडीएमसी, दिल्ली सरकार सहित दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी विभागों के लोग शामिल हैं.

एलजी वीके सक्सेना ने कहा है कि आम लोगों की शिकायतें दर्ज करने के साथ-साथ यह पोर्टल ब्लैकमेल करने वालों की झूठी शिकायतों को भी रोकेगा. हालांकि, इस पोर्टल पर फर्जी जानकारी देने पर शिकायतकर्ता पर कार्रवाई भी होगी.

प्लेटफॉर्म का उपयोग करने के लिए किसी भी व्यक्ति को एक बार रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. इसके लिए आपको बस पैन कार्ड या वोटर आई कार्ड आधार कार्ड, मोबाइल नंबर के साथ पंजीकृत करना होगा. और आपको शिकायतकर्ता की जानकारी एसएमएस के तहत मिल जाएगी.

Next Story