Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

I.N.D.I.A Alliance: विपक्षी गठबंधन की अगली बैठक इस शहर में होगी, संजय राउत ने तारीखों का किया खुलासा

Abhay updhyay
5 Aug 2023 4:32 PM IST
I.N.D.I.A Alliance: विपक्षी गठबंधन की अगली बैठक इस शहर में होगी, संजय राउत ने तारीखों का किया खुलासा
x

शिव सेना नेता उद्धव बाला साहेब ठाकरे और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि पटना और बेंगलुरु के बाद अब विपक्षी भारत गठबंधन की बैठक मुंबई में होगी. उन्होंने बताया कि यह बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को होगी. बैठक की मेजबानी खुद शिवसेना यूबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे करेंगे.राउत ने कहा कि बैठक में उनके साथ मेजबान के रूप में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) भी शामिल होंगे। राउत ने बताया कि इंडिया अलायंस की बैठक को लेकर आज भी उन्होंने शरद पवार, सुप्रिया सुले, पृथ्वीराज चव्हाण, नाना पटोले, अशोक चव्हाण समेत कई नेताओं से बात की.

बेंगलुरू-पटना में विपक्ष की बैठक हुई है

'इंडिया' गठबंधन की पहली बैठक जून में पटना में और दूसरी बैठक पिछले महीने बेंगलुरु में हुई थी. गठबंधन 2024 के चुनाव से पहले चुनाव अभियान जैसे कार्यों के लिए समितियों की संरचना की घोषणा कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, विपक्षी दलों के बीच बेहतर तालमेल के लिए जल्द ही संयुक्त सचिवालय की भी घोषणा की जाएगी. बैठक के दौरान, पार्टियों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने मतभेदों को यथासंभव दूर करें, खासकर उन राज्यों में जहां वे सीधे चुनावी लड़ाई में हैं।बेंगलुरु में करीब चार घंटे तक चली 26 पार्टियों की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी समूह 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस' (भारत) के नाम का ऐलान किया. उन्होंने कहा था कि समन्वय के लिए 11 सदस्यों की एक समिति भी गठित की जाएगी और मुंबई में होने वाली अगली बैठक में एक संयोजक का चयन किया जाएगा.

भारत गठबंधन में कौन है?

विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, आप, जदयू, राजद, झामुमो, राकांपा (शरद पवार), शिवसेना (यूबीटी), सपा, नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, सीपीआई (एम), सीपीआई, आरएलडी, एमडीएमके शामिल हैं। कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची (KMDK) ), वीसीके, आरएसपी, सीपीआई-एमएल (लिबरेशन), फॉरवर्ड ब्लॉक, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस (जोसेफ), केरल कांग्रेस (मणि), अपना दल (कामेरवाड़ी) और मनिथानेया मक्कल काची (एमएमके)।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story