Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

सीट बंटवारे को लेकर I.N.D.I गठबंधन की बैठक आज, अधीर रंजन बोले- हम अपनी लड़ाई लड़ रहे

SaumyaV
19 Dec 2023 7:52 AM GMT
सीट बंटवारे को लेकर I.N.D.I गठबंधन की बैठक आज, अधीर रंजन बोले- हम अपनी लड़ाई लड़ रहे
x

साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज I.N.D.I गठबंधन की बैठक होगी। इस बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है। अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि गठबंधन में कांग्रेस पार्टी एक घटक दल जरूर है लेकिन सभी पार्टियों की एक मांग है। उन्होंने कहा हम अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं फिर चाहे वह दिल्ली हो या बंगाल।

साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज I.N.D.I गठबंधन की बैठक होगी। इस बैठक में लोकसभा चुनाव और संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर चर्चा हो सकती है।

इसके अलावा I.N.D.I गठबंधन की बैठक में सीट बंटवारे पर भी सहमति बन सकती है। इस बीच कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मीटिंग के बारे में जानकारी दी।


I.N.D.I Alliance Meeting LIVE Updates:

अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि INDIA गठबंधन में कांग्रेस पार्टी एक घटक दल जरूर है, लेकिन सभी पार्टियों की एक ही मांग है। यह सब मिलकर तय होगा। उन्होंने कहा हम अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं फिर चाहे वह दिल्ली हो या बंगाल।

क्या बोलीं सांसद प्रियंका चतुर्वेदी

I.N.D.I गठबंधन की बैठक पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाया है, ऐसे में यह बैठक और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। जनता को यह बताना जरूरी है कि आज यह सांसदों के साथ हो रहा है, उनके अधिकारों का हनन हो रहा है, कल आपके साथ हो सकता है।

उन्होंने कहा कि तानाशाही देश सिर्फ एक इंसान के हिसाब से चलते हैं और वही रवैया आज भारत अपना रहा है। बैठक में चर्चा होगी कि कैसे एक मजबूत विकल्प बनकर हम 2024 में भाजपा को केंद्र से हटाएं।

SaumyaV

SaumyaV

    Next Story