Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

'बूढ़ा है, कमजोर नहीं...', चाचा शरद पवार के लिए अजीत पवार को छोटे भाई ने ही सुना दी खरी-खरी

Divya Dubey
19 March 2024 12:14 PM IST
बूढ़ा है, कमजोर नहीं..., चाचा शरद पवार के लिए अजीत पवार को छोटे भाई ने ही सुना दी खरी-खरी
x

Ajit Pawar vs Srinivas Pawar अजीत पवार ने कहा था कि शरद पवार को रिटायर होकर घर पर बैठ जाने चाहिए। अजित पवार के इस टिप्पणी पर उनके भाई ने कहा कि ऐसे व्यक्ति (शरद पवार) को संन्यास लेने और उनके घर पर रहने के लिए कहने का साहस कोई कैसे जुटा सकता है? मुझे ऐसे लोग पसंद नहीं है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी दो हिस्सों में बंटने के बाद चाचा शरद पवार और भतीजे अजीत पवार के बीच जुबानी जंग चलती रहती है। हालांकि, इस बार चाचा-भतीजे के सियासी युद्ध में अजीत पवार के छोटे भाई श्रीनीवास पवार ने उनके ही खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि श्रीनीवास बारामती के पास कटेवाड़ी में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

श्रीनीवास ने अपने भाई के लिए अजीत पवार को नालायक मानूस (अयोग्य व्यक्ति) जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। शरद पवार ने अजीत पवार को चार बार उप मुख्यमंत्री बनाया। ऐसे परोपकारी बुजुर्ग के बारे में बुरा बोलना किसी के लिए भी अनुचित है।

शरद पवार से साथ खड़े हुए श्रीनीवास पवार

श्रीनिवास ने आगे कहा कि शरद पवार ने अजीत पवार को चार बार उप मुख्यमंत्री बनाया लेकिन, अजीत पवार पूछते रहे कि चाचा शरद पवार ने उनके लिए क्या किया है। श्रीनिवास पवार ने आगे कहा,"किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि कोई व्यक्ति बूढ़ा होने की वजह से कमजोर है।

अजीत के भाई ने चाचा की तारीफ की

कुछ दिनों पहले अजीत पवार ने कहा था कि शरद पवार को रिटायर होकर घर पर बैठ जाने चाहिए। अजित पवार के इस टिप्पणी पर उनके भाई ने कहा कि ऐसे व्यक्ति (शरद पवार) को संन्यास लेने और उनके घर पर रहने के लिए कहने का साहस कोई कैसे जुटा सकता है? मुझे ऐसे लोग पसंद नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट से शरद पवार गुट को लगा था झटका

बताते चलें कि शरद पवार द्वारा स्थापित राकांपा पिछले साल जुलाई में तब विभाजित हो गई थी, जब अजित पवार और उनका समर्थन करने वाले विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए थे। चुनाव आयोग ने बाद में अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी को पार्टी का नाम 'एनसीपी' और चुनाव चिह्न 'घड़ी' आवंटित किया था, जबकि शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट को अब एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के नाम से जाना जाता है और उनके संगठन का प्रतीक 'तुरही बजाता आदमी' है।

Divya Dubey

Divya Dubey

    Next Story